Makeup Remove Tips: सोने से पहले चेहरे से हटा लें मेकअप ! स्किन रहेगी हेल्दी, अपनाएं ये टिप्स

Makeup Remove Tips
सोने से पहले चेहरे (Face) मेकअप को साफ क्लीन (Remove Makeup) कर लें अन्यथा चेहरे पर मुँहासे, झुर्रियां व दाग धब्बे पड़ने के चांस बढ जाते है. सोने के लिए शरीर को हल्का होना चाहिए. मेकअप चेहरे पर लगा है तो नींद में बाधा भी आ सकती है. क्योंकि मेकअप से स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं. इसलिए इसे हटा लेना चाहिए. कुछ जरूरी टिप्स के जरिये इस तरह से मेकअप को रिमूव (Remove Makeup) कर सकते हैं.
सोने से पहले चेहरे के मेकअप को कर लें क्लीन
बाजारों में आने वाले कास्मेटिक प्रोडक्ट्स (Cosmetics Products) का इस्तेमाल चेहरे पर होता ही है. अच्छा दिखने के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं. खास तौर पर चेहरे को लेकर सभी महिलाएं सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर मेकअप (Makeup On Face) करती हैं. कभी-कभी यह मेकअप वे रात में रिमूव (Remove) करना भूल जाती है जिससे उनके चेहरे की स्किन पर नुकसानदायक परिणाम (Negative Results) सामने आते हैं. इसलिए जब भी सोने जाएं तो मेकअप हटाकर (Remove Makeup) ही सोएं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के जरिये आपको बताएंगे कि कैसे अपने चेहरे का मेकअप हटाएं.
झुर्रियां, मुँहासे व दाग-धब्बे पड़ सकते हैं

यह स्किन को रूखा रखता है और सुबह अगर आप बिना मेकअप क्लीन हुए उठते हैं तो भारी पन और अच्छा महसूस नहीं होता है. क्योंकि तमाम तरह के मेकअप में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स है जो चेहरे की स्किन पर जमा हो जाते हैं. फिर स्किन में दाग धब्बे और मुँहासे तक आ सकते हैं.

रिमूवर वाइप्स से क्लीन करें मेकअप
आंखों से सावधानी से हटाएं मेकअप
आंखों के मेकअप को बड़े सावधानी से हटाये. आंखों पर मेकअप ज्यादा देर तक लगा हो तो खुजली व इंफेक्शन हो सकता है. ऑयल आंखों में ना जाए इस बात का ध्यान रखें. चेहरे का मेकअप हटाने के बाद टोनर का प्रयोग करें. टोनर बचा हुआ स्किन के मेकअप व अवशेषों को हटाने में मदद करता है. इसके साथ ही स्किन भी चमकदार रहती है. लिपिस्टिक को भी हटा लें. इसपर मलाई लगाकर लिपिस्टिक को साफ कर सकते हैं. इससे आपके होंठ सुरक्षित रहेंगे.