Third Wave Corona:भारत में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक सात दिनों में मामले सवा लाख के ऊपर

क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है.?आंकड़े तो यही इशारा कर रहे हैं.पिछले सात दिनों के अंदर देश में कोरोना के नए मामले 1 लाख 30 हजार से ज्यादा आए हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट.. corona cases in india latest corona news in hindi
Corona Latest News:भारत में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. पिछेल सात दिनों के भीतर देश में 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घण्टे में 33 हज़ार नए मामले आए हैं. Covid Cases In India

संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा उछाल महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है.यहां एक सप्ताह के दौरान 41,980 मामले दर्ज किए गए.यह पिछले सप्ताह में पूरे देश से दर्ज की गई गिनती के करीब था.महाराष्ट्र में इस सप्ताह की संख्या पिछले सप्ताह (8,292) की तुलना में पांच गुना अधिक थी.बिहार ने प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की.यहां कोरोना केस 20-26 दिसंबर के सप्ताह में 85 से बढ़कर 1,073 हो गए.यह करीब 12 गुना अधिक बढ़ोतरी थी.पश्चिम बंगाल में आंकड़े डराने वाले हैं.Corona Cases in India
लॉकडाउन की संभावना..
राज्य सरकारों ने कोरोना के मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं. बंगाल में आंशिक लॉकडाउन लग गया है. यहाँ स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि बन्द करा दिये गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी धीरे धीरे पाबंदियां बढ़ रहीं हैं. लेकिन यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों की रैलियों में जमकर भीड़ हो रही है. जो चिंता का कारण है. Total Covid Cases In India