Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Relief For Muscle Pain Tips: मांसपेशियों में हर समय बना रहता है दर्द, अपनाएं ये घरेलू नुस्खों वाले टिप्स

Relief For Muscle Pain Tips: मांसपेशियों में हर समय बना रहता है दर्द, अपनाएं ये घरेलू नुस्खों वाले टिप्स
मसल्स पेन से ऐसे पाएं छुटकारा, फोटो साभार सोशल मीडिया

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी भी स्वस्थ इंसान के लिए मांसपेशियों का एक अहम योगदान होता है. मांसपेशियां शरीर का वह अभिन्न अंग है, जिसकी सहायता से हम चल सकते हैं, हम कुछ भी खा सकते हैं या किसी भी चीज को अपने हाथ से पकड़ने में भी सहायक होती है. लेकिन वर्तमान में सही से खानपान में ध्यान न देना खुद का ख्याल न रखने की वजह से हमारे शरीर की मांशपेशियां एक उम्र में आकर काम करना बंद कर देती है. जिस वजह से लोगो के रोजमर्रा के काम करने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है. यदि समय रहते इन्हें सुधारा न ज


हाईलाइट्स

  • मासंपेशियों में बना रहता है दर्द, चलने में होती है दिक्कत,अपनाएं ये टिप्स
  • मांसपेशियों के दर्द से निजात के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
  • पूरे शरीर को चलाने में मांसपेशियों का रहता है अहम रोल

muscles Pain relief follow these 5 special tips : मांसपेशियों में दर्द बना रहता है, जिससे आप ठीक से कोई काम नहीं कर पाते, न चल सकते हैं. काफी लोग ऐसे भी हैं जो इससे निजात पाने के लिए दवाइयां का सहारा लेते हैं. लेकिन यह दवाइयां भी तभी तक फायदा करती है जब तक उनका असर रहता है लेकिन हम आज आपको बिना दवाइयों के ही केवल अच्छे खान-पान से ही इस जटिल समस्या से निजात दिलाने की कोशिश करेंगे तो आइए जानते है कि, मांसपेशियों की समस्याओं को खुद कैसे दूर कर सकते है?

 

मसल्स में बना रहता है दर्द अपनाएं ये खास तरीके

स्वस्थ शरीर के लिए कितना जरूरी है कि हमारी शरीर की मांसपेशियां दूरूस्त रहें, आजकल भागदौड़ और तनावपूर्ण माहौल की वजह से हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां जन्म ले लेती हैं. जिससे शरीर की मसल्स में दर्द होने लगता है. यह दर्द मसल्स पेन का ही होता है. यह दर्द, हाथ,पैर,गर्दन,पीठ और कहीं भी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि मसल्स को कैसे हम स्वस्थ रख सकते हैं, दवाओं से आराम तो तत्काल मिलेगा, लेकिन बाद में यह काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है. जरूरी है आप कुछ घरेलु नुस्खों को आजमाकर मसल्स के दर्द से निजात पा सकते हैं.

Read More: Kidney Failure Symptoms: पैरों की सूजन और सांस फूलना किडनी फेलियर का संकेत ! जानें शुरुआती लक्षण और बचाव

कैमोमाइल फूल के फायदे

Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश

सर्वप्रथम यह एक छोटे सफेद रंग का फूल होता है. जिसमें कई सारे गुण होते हैं. यह अनिद्रा मांसपेशियों का दर्द, पीरियड्स के समय होने वाली ऐठन व सर्दी, जुकाम, बुखार और फ्लू संबंधित बीमारियों में प्राकृतिक उपचार करने में बेहद लाभकारी होता है. इसके साथ ही दर्द या जकड़न से प्रभावित मांसपेशियों वाले हिस्सों को यदि इस फूल के तेल से मालिश की जाए तो इससे काफी राहत मिलती है. यही नहीं यदि आप कैमोमाइल चाय का सेवन भी करते हैं तो यह आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.

Read More: Cough Syrup News: दो राज्यों में बच्चों की मौत के बाद सख्त हुई केंद्र सरकार ! इस दवा के लिए जारी की एडवाइजरी

ब्लूबेरीज के देखें फायदे

ब्लूबेरीज के बड़े ही लाभकारी गुण हैं. कुछ रोगियों में ऐसा भी देखा जाता है कि मांसपेशियों के दर्द की वजह से अक्सर शरीर में अकड़न, थकान और कमजोरी जैसे सिम्टम्स दिखने लगते हैं. ऐसे में ब्लूबेरी के सेवन से इसे काफी हद तक दूर किया जा सकता है. कई रिसर्च के मुताबिक ब्लूबेरी के सेवन से मांसपेशियों में बहुत तेजी से बदलाव आता है. एक रिसर्च के मुताबिक कई एथलीट अपने रोजाना के वर्कआउट से पहले और बाद में ब्लूबेरी का ही सेवन करते हैं जिससे उन्हें काफी ऊर्जा मिलती है.

अनार काबजूस

अनार के जूस के तो वैसे भी कई फायदे हैं,यह एक ऐसा तरल पेय पदार्थ है जो हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है. यह जूस न केवल खून बढ़ाने बल्कि शरीर के अनेकों रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है. मांसपेशियों मैं होने वाले दर्द में यह बेहद लाभकारी साबित होता है इसके सेवन से मनुष्य के शरीर में एक बेहद ऊर्जा शक्ति उत्पन्न होती है. शरीर मे होने वाली कमजोरी और थकान को रोकने में बेहद लाभकारी होता है.

लैवेंडर का तेल

वैसे तो इस तेल में काफी लाभकारी गुण पाए जाते है. जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. ये तेल पुराने से पुराने घुटनो के दर्द और पीरियड्स में ऐंठन समय रामबाण इलाज साबित हो सकता है. रोजाना गर्म पानी से नहाने से पहले इस तेल की सहायता से शरीर के प्रभावित हिस्सो में मालिश करने से बेहद आराम मिलता है. चेरी जूस एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. यह मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है. इसका सेवन से ह्रदय स्वस्थ और तनाव से मुक्ति मिलती है.

Latest News

आज का राशिफल 14 नवंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा आज का दिन, कुछ को रहना होगा सावधान आज का राशिफल 14 नवंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा आज का दिन, कुछ को रहना होगा सावधान
14 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. धन, प्रेम, परिवार और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक...
Gold Rate Prediction Baba Vanga: क्या सोने के दाम छुएंगे नया आसमान? वित्तीय संकट की भविष्यवाणी ने बढ़ाई हलचल
UP STF Action FIR: क्यूआर के जरिए होती थी करोड़ों की वसूली ! अफसरों के खाते में पहुंचती थी रकम, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े सिंडिकेट का खुलासा
UP STF News: यूपी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई! फतेहपुर की ARTO, पीटीओ और खनन अधिकारी सहित तीन जिलों में FIR, करोड़ों का सिंडिकेट बेनकाब
UPPCL बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाएदारों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी 100% ब्याज माफी और 25% छूट
आज का राशिफल 12 नवंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन–जानें क्या कहता है दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर में श्री अन्न रेसीपी प्रतियोगिता और तिलहन मेला सम्पन्न, चौहान स्वीट्स को मिला पहला स्थान

Follow Us