
चीन ने कोरोना की अपनी पहली वैक्सीन को पेटेंट कराया.!
रूस के बाद अब चीन से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आई है।चीन ने अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को पेटेंट करा लिया है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:चीन ने अपनी कोरोना वैक्सीन को पेटेंट करा लिया है।इसे चीन की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी वैक्सीन कंपनी कैनसाइनो बायलॉजिक्स कॉर्पोरेशन को कोरोना वैक्सीन Ad5-nCOV के पेटेंट के लिए मंज़ूरी मिल गई है।ये जानकारी चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने दी है। china corona vaccine

चीन की बौद्धिक संपदा नियामक संस्था ने 11 अगस्त को कैनसाइनो को वैक्सीन के पेटेंट के लिए मंज़ूरी दी है।ये पहली बार है जब चीन ने कोविड-19 के लिए किसी वैक्सीन को मंज़ूरी दी है। chaina corona vaccine news
ये भी पढ़ें-Gold price today:सोने में गिरावट जारी..लेक़िन एक्सपर्ट यह बात बता रहें हैं..!
वॉल्टर ऐंड एलिज़ा हॉल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के प्रोफ़ेसर मार्क पेलेग्रिनी ने ‘द गार्डियन’ अख़बार से कहा, “इस पेटेंट की वजह से कोई अब इस वैक्सीन की नक़ल नहीं कर पाएगा लेकिन क्लीनिकल ट्रायल में आगे बढ़ने के लिए पेटेंट का होना कोई अनिवार्य मापदंड नहीं है।”
