मनोरंजन:रिलीज हुई छपाक..जानें कैसी हुई शुरुआत..!
दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म छपाक शुक्रवार को रिलीज़ हो गई...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:छपाक फ़िल्म रिलीज़ डेट से ऐन वक्त पहले दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के चलते विवादों में आ गई।हालांकि इस पूरे मामले के बाद छपाक को जबरदस्त पब्लिसिटी मिली।जहां एक ओर लोगों ने दीपिका के विरोध में बायकॉट छपाक सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया तो वहीं दीपिका के समर्थन में भी लोग खड़े हो गए।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:फ़िल्म 'छपाक' को लेकर आ गया कोर्ट का फ़ैसला..अब क्या होगा..?
आपको बता दे कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म दीपिका के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण मूवी है। छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।छपाक में दीपिका की जोड़ी विक्रांत मैसी संग बनी है।दीपिका के JNU विजिट के बाद से छपाक को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है, लेकिन फैंस को इससे कोई असर नहीं पड़ा है। छपाक को पब्लिक और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6-8 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है।
फ़िल्म को 1500 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया गया है।फ़िल्म रिलीज होने के बाद दीपिका प्रसिद्ध सिद्धविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंची है।