Raju Shrivastav Death News : राजू श्रीवास्तव का निधन 42 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

आखिरकार मौत ने बाजी मार ली है, 42 दिनों से अस्पताल में जिंदगी औऱ मौत के बीच झूल रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार सुबह निधन हो गया.उन्हें हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Raju shrivastav passes away, raju shrivastav death news
Raju Shrivastav Death News : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह निधन हो गया. क़रीब 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह घर पर जिम करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Raju Shrivastav death News

निधन की खबर से पूरे देश में शोक..
पूरे देश में हो रहीं थीं दुआएं..
मौत के आगे किसी का बस नहीं चलता यही अंतिम सत्य है, राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक के बाद पूरे देश में पूजा पाठ हवन पूजन का दौर चल रहा था, राजू श्रीवास्तव के पारिवारीजनों के साथ साथ उनके फैन्स लगातार ईश्वर से राजू की जिंदगी की दुआ कर रहे थे. बीच में एक समय ऐसा आया जब डॉक्टरों ने हाँथ खड़े कर दिए थे, लेक़िन हर तरफ़ हो रही दुआओं का असर कुछ ऐसा हुआ कि धीरे धीरे राजू की हालत कुछ स्थिर हुई थी.अब फैंस को लगने लगा था कि शायद राजू खतरे से बाहर हो गए हैं.लेकिन मौत के आगे आज तक किसकी चली है.! Raju shrivastav ka nidhan