Raj Kundra Porn Film Case: शिल्पा शेट्टी का पति राजकुंद्रा निकला पोर्न फ़िल्म इंडस्ट्री का मास्टरमाइंड!
सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर गम्भीर आरोप लगें हैं, उन पर पोर्न फिल्में बनवाने का आरोप लगने के बाद बॉलीवुड में हड़कम्प मचा हुआ है. Shilpa shetty husband raj kundra allegation porn film
Raj kundra porn film News: राज कुंद्रा को सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच का दावा है कि राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनवाते थे औऱ फ़िर उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाता था। ये फिल्में विदेशों में बेची जाती थी। इसके लिए राज कुंद्रा ने बाकायदा एक कम्पनी बना रही थी।पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा से पहले इस मामले में पाँच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।जिनके बयान औऱ सबूतों के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है।Raj kundra porn film
फ़िल्म देने के बहाने पोर्न फिल्मों की शूटिंग..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोर्न फिल्मों की शूटिंग मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित एक खाली पड़े बंगले में होती थी। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सोमवार को जब बंगले में छापेमारी की तब वहां पोर्न फिल्म की शूटिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि मुंबई के फ़िल्म इंड्रस्टी में काम की तलाश में आने वाली भोली भाली लड़कियों को वेब सीरीजों औऱ शार्ट फिल्मों में काम देने के बहाने जबरन पोर्न फ़िल्मों की शूटिंग कराई जाती थी।Porn film raj kundra news
रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रिन नाम की एक कंपनी जिसका रजिस्ट्रेशन यूके में किया गया था, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्में पब्लिश करती थी।ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि साइबर लॉ से बच सकें।
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के परिवार के लोग ही इस कंपनी के डायरेक्टर्स थे।ये कंपनी सर्वर्स पर मुंबई या भारत के अन्य जगहों पर शूट किए गए अश्लील वीडियो अपलोड करती थी। वी ट्रांसफर के ज़रिए यहां से वीडियो विदेशों तक भेजे जाते थे।