Patna Shukla Real Story In Hindi: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ पर आधारित है पटना शुक्ला ! आखिरी बार दिखेंगे स्वर्गीय अभिनेता सतीश कौशिक

पटना शुक्ला हिंदी फिल्म

अभिनेत्री रवीना टण्डन (Ravina Tondon) एक बार फिर से अपने नए अवतार में नजर आने वाली है. दरअसल पटना शुक्ला रिलीज (Released Patna Shukla) हो चुकी है. रवीना फ़िल्म में गृहिणी की भूमिका निभा रही है जो पैसे से एक वकील (Advocate) भी है हालांकि वह अपनी वकालत भरी जिंदगी में रोज स्ट्रगल करती है लेकिन परीक्षा के रिजल्ट में हो रही धांधली के खिलाफ वह आवाज बुलंद करते हुए छात्रों के भविष्य के लिए लड़ रही है इस बीच उन्हें बहुत सी कठिनाइयां भी फेस करनी पड़ती है आईए जानते हैं कैसी है.

Patna Shukla Real Story In Hindi: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ पर आधारित है पटना शुक्ला ! आखिरी बार दिखेंगे स्वर्गीय अभिनेता सतीश कौशिक
पटना शुक्ला रिव्यू, image credit original source

पटना शुक्ला की कहानी जानिए

यह कहानी एक आम गृहिणी की है. वहीं इस फ़िल्म में एक विश्वविद्यालय (University) में हो रही परीक्षा के दौरान रोल नंबर के साथ छेड़छाड़ व छात्रों के भविष्य (Future) के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बताते चले की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म disney+ हॉटस्टार (Disney+ hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है. जानते हैं क्या है पटना शुक्ला की कहानी. दरअसल पटना शुक्ला यानी रवीना टंडन (Ravina Tondon) एक ग्रहणी होने के साथ-साथ तन्वी शुक्ला नाम की वकील का भी क़िरदार निभा रही है.

इस बीच उनके पास एक क्लाइंट के रूप में एक छात्र आती है जो बताती है कि उसकी मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ कर उसे फेल किया गया है जबकि उसने सारे एग्जाम अच्छे से दिए थे, तब तन्वी शुक्ला यानी कि रवीना टंडन छात्रा का केस लड़ने के लिए हां कर देती है. इस केस को हाथ में लेते ही उनकी जिंदगी बदल जाती है जिसके चलते सत्ताधारी नेताओ के द्वारा उन पर कैस न लेने का दबाव भी बनाया जाता है जिसका खामियाजा उनके पूरे परिवार को झेलना पड़ता है.

फ़िल्म में सभी का अभिनय है कमाल

इस फिल्म का सबसे मुख्य किरदार निभाने वाले दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जज (Judge) के रूप में वह काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं बात की जाए उनकी एक्टिंग की तो इस पर भी कोई संदेह नहीं है रवीना टंडन ने भी अपने इस रोल को बखूबी निभाया है वही उनके पति की भूमिका निभा रहे अभिनेता मानव विज और पिता बने अनुपम खेर के भाई, राजू खेर ने भी अपने दमदार अभिनय के जरिए दर्शकों को बांधने की पूरी कोशिश की है.

हालांकि अनुष्का कौशिक को ज्यादा डायलॉग नहीं दिए गए हैं लेकिन एक्ट्रेस का बचकाना पन जरूर झलक जाता है. अंत में बताते चले की फिल्म पटना शुक्ला को विवेक बुड़ाकोटी ने लिखा और निर्देशन किया है अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले, इस पिक्चर का निर्माण किया गया है अब इस मूवी ने लोगों को कितना इंटरटेन किया यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Read More: Chandu Champion Trailer Released: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर आया सामने ! जानिए फ़िल्म की कहानी क्या है..

छात्रों के भविष्य पर आधारित है ये फ़िल्म

इस फिल्म को खासतौर पर छात्र-छात्राओं की जिंदगी पर आधारित कहानी पर बनाया गया है जिसे देखकर एक बार छात्रों को यही लगेगा कि वह अपनी खुद की कहानी बड़ी स्क्रीन पर देख रहे है क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि एग्जाम के समय छात्र-छात्राएं काफी मन लगाकर पढ़ते हैं लेकिन जब रिजल्ट मिलता है तो उन्हें लगता है कि उनके साथ खेल किया गया है क्योंकि कभी-कभी उनके मार्क्स काफी कम होते हैं लगभग 2 घंटे 30 मिनट की इस पिक्चर में संगीत कुछ खास नहीं है लेकिन फिर भी कहानी समझने लायक है.

Read More: Srikanth Movie: राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत का रोमेंटिक गाना हुआ जारी ! 10 मई को सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज़

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us