मनोरंजन:फ़िल्म 'छपाक' को लेकर आ गया कोर्ट का फ़ैसला..अब क्या होगा..?
रिलीज होने से पहले ही विवादित हुई दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म छपाक को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है..क्या है पूरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (laxmi agrawal) पर बनी फिल्म छपाक अपनी रिलीज़ के कुछ दिन पहले ही बेहद चर्चा में आ गई है।इस वक़्त बॉलीवुड में केवल छपाक की चर्चा हो रही है। (boycott chhapak)
आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही ये फिल्म मुश्किल में पड़ गई थी। वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाए जाने की याचिका दायर की थी, जिसपर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। बता दें कि अपर्णा ने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ा था।
यह भी पढ़ें:क्या सच में सिंगर नेहा कक्कड़ को आदित्य नरायण से प्यार हो गया है..शादी की है चर्चा..!
कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट के पास फ़िल्म को रिलीज़ करने से रोकने का कोई कारण नज़र नहीं आता है।हालांकि कोर्ट ने फ़िल्म के मेकर्स से वक़ील अपर्णा का नाम फ़िल्म में शामिल करने का आदेश दिया है। (stand with chhapak)
अपर्णा ने इस याचिका में कहा था कि उन्होंने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल के लिए केस लड़ा लेकिन उन्हें फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है । इस वजह से वो चाहती हैं कि फिल्म की रिलीज पर रोक लग जाए।
पिछले दिनों दीपिका जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पहुंची थीं। जेएनयू(JNU) कैंपस में कुछ दिन पहले ही हिंसा हुई थी । इसमें कई छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हो गए थे । दीपिका यहां घायलों से मिलीं । साथ ही हिंसा के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा भी बनीं । दीपिका के इस कदम की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।
दीपिका के जेएनयू जाने के बाद से ही लगातार ट्वीटर पर बायकॉट छपाक ट्रेंड कर रहा है।अब जब 10 जनवरी को फ़िल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ हो गया है तो देखना होगा फ़िल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है।