फ़िल्म अभिनेता कादर खान की हालत नाज़ुक-अस्पताल में भर्ती.!

On
फ़िल्म अभिनेता कादर खान की तबियत आचनक बिगड़ गई है,मिली जानकारी के अनुसार कनाडा के एक अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है जहां पर उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
बॉलीवुड:1973 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बेजोड़ आवाज औऱ संवाद लेखन में दक्ष कादर खान ने लगातार 300 से अधिक फ़िल्मों में काम किया। अभिनय के अलावा उन्होंने 250 फ़िल्मों में संवाद भी लिखे हैं।एक ख़बर के मुताबिक उनकी तबियत ख़राब होने की खबरें आ रहीं हैं।

सरफराज के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हेल्थ पर नज़र रखी हुई है। कादर ख़ान कई साल से अपने बेटे और बहू के साथ कनाडा में रह रहे हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है। लगभग एक दशक से वो ख़बरों से दूर अभिनेता कादर ख़ान का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है और बाद के दिनों में उन्होंने बड़ी ही लग्न और समर्पण से बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई। सिर्फ़ अभिनय ही नहीं बल्कि लेखनी में भी उनका जादू खूब दिखा। एक दौर ऐसा भी रहा जब अमिताभ बच्चन के लिए भी संवाद कादर ख़ान ही लिखते थे।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...