
Neetu Kapoor ने खोला Ranbir Kapoor के बचपन का राज़ की थी यह हरकत
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की माँ व एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने बेटे के बचपन के कुछ दिलचस्प किस्से एक रियलिटी शो के दौरान बताए हैं. Neetu kapoor on Ranbir kapoor
Neetu Kapoor Ranbir Kapoor News: बॉलीवुड के सफ़ल अभिनेताओं में से एक रणबीर कपूर के बचपन से जुड़े कुछ किस्से उनकी मां नीतू कपूर ने एक टीवी रियलिटी शो के दौरान बताए।बीते दिनों नीतू डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में गेस्ट जज के रूप में शामिल हुईं थीं इस दौरान ही उन्होंने रणबीर कपूर के बचपन की यादें ताज़ा की।

नीतू ने यह भी खुलासा किया कि कैसे रणबीर ने अपनी पहली सैलरी से उनके लिए लंच खरीदा और उनके एक गाने पर डांस किया। निर्देशक अनुराग बासु (Anurag basu) के बारे में नीतू ने कहा कि ‘जो भी मेहमान आते हैं वो दादा के साथ डांस करते हैं। मुझे बस दादा का रिदम पसंद है। और मुझे बहुत दिल कर रहा है कि मैं अपने बेटे का गाना इनके साथ करूं।‘ super dancer 4 latest News in Hindi
रणबीर कपूर के लव लाइफ की बात करें तो वह काफ़ी समय से एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहें हैं औऱ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

