फ़तेहपुर:Breaking:जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या..क्षेत्र में फैली सनसनी।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहरन गढ़वा गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक एक्सलूसिव रिपोर्ट...

फ़तेहपुर: जिस जमीन जायदाद और रिश्ते-नाते को बनाने के लिए लोग पूरी जिंदगी खफा देते हैं अगर वही उसकी मौत का कारण बन जाए तो इस भयावह सत्य को आख़िर क्या कहा जाए? ताज़ा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहरन गढ़वा गांव का है जहां देर शाम खेतों में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला। बताया जा रहा है कि महिला का नाम चौरसिया(78) है जिसके सर पर धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।जानकारी के मुताबिक महिला के पति की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी और इसको कोई संतान भी नहीं थी।युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए गाजीपुर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि महिला का नाम चौरसिया है कि जिसका शव गांव के पास खेतों में मिला है शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे करवाई की जा रही है।
क्या जमीनी विवाद के चलते की गई बुजुर्ग महिला की हत्या..?
बुजुर्ग महिला की देर शाम हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। साथ ही हत्या कैसे हुई इसके लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें हैं।सूत्रों की माने तो चौरसिया के पति के हिस्से में लगभग बाइस बीघे जमीन थी एक साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी। निःसंतान चौरसिया अकेले ही बाइस बीघे जमीन की मालकिन थी।कयास ये भी लगाए जा रहें हैं कि इस कीमती जमीन को हथियाने के लिए ही उसकी हत्या की गई है।