फतेहपुर:बारातियों की ज़िद ने स्वाहा कर दी दो परिवारों की गृहस्थी..सब कुछ जलकर तबाह हो गया..!
थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे बीती रात आग ने ऐसा तांडव मचाया कि दो परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरी ख़बर।
फतेहपुर: कहते है न कभी कभी लोग अपनी जिद,बेमतलब के शौक़ और रुतबे के आगे दूसरे लोगों के हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देते हैं।और कभी कभी तो यह स्थिति इतनी भयावह हो जाती है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ताज़ा मामला थरियांव थाना क्षेत्र के घघौली गाँव का है जहाँ बीती रात दो घरों में आग लगने से कई लाख की गृहस्थी जलकर राख में तब्दील हो गई साथ ही एक घर के मालिक भी इस आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए।
यह भी पढ़े:फ़तेहपुर-ससुराल गए युवक का शव मिलने से फैली सनसनी..लगातार हो रहीं हत्याओं से दहला जिला.!
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को घघौली गाँव निवासी बिन्दा प्रसाद यादव की बेटी की शादी पड़ोस के गाँव मिचकी निवासी अमर सिंह उर्फ बड़कू के बेटे के साथ हुई।लेक़िन इस शादी के दौरान बरातियों के साथ मिलकर लड़के के पिता ने जमकर उत्पात मचाया और घघौली गाँव के ही रहने वाले शेर सिंह यादव व दिनेश के घरों में आतिशबाजी के दौरान आग लगा दी।देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे आग की चपेट में आए दोनों घरों की सारी गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गई।औऱ घर में सो रहे मकान मालिक दिनेश यादव बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद पूरे गाँव मे तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। इस भीषण अग्नि कांड का शिकार हुए शेर सिंह यादव ने रविवार सुबह थरियांव थाने पहुंच एक शिकायती पत्र के माध्यम दोषियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
शेर सिंह ने अपने शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया कि आग लगने की आशंका व्यक्त करने के बाद भी बाराती आतिशबाजी करने से नही माने उल्टा दूल्हे का बाप व भाई हम लोगों से ही झगड़ा करने लगे।अब जबकि बारातियों की ऐसी हरकतों से हमारी गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। शेर सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह से घर मे रखी हुई क़रीब सवा लाख की नगदी,क़रीब तीन लाख का जेवर एक मोटरसाइकिल व अनाज सहित क़रीब 8 लाख का नुकसान हो गया है।इसके अलावा इस आग की चपेट में आने से पड़ोसी दिनेश के घर की भी नगदी सहित लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है।साथ ही दिनेश खुद भी इस आग में बुरी तरह झुलस गए हैं।
दोनों घरों में नही जला चूल्हा...
आग की चपेट में आने से जलकर राख हुई शेर सिंह व दिनेश सिंह के घरों की गृहस्थी के चलते दोनों परिवार दाने दाने को मोहताज हो गए हैं।दोनों ही घरों में आज सुबह से चूल्हा नहीं जला है।और पूरे परिवार मे ग़म छाया हुआ है।