
Up Crime News:दस लाख की माँग पर अड़े दूल्हे पर चल पड़े लात घूंसे वीडियो वायरल
On
यूपी के गाजियाबाद में लड़की पक्ष से दस लाख की मांग कर रहे दूल्हे की जमकर पिटाई हो गई.लात घूसों से दूल्हे को मारा पीटा गया.मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. साथ ही दूल्हे के खिलाफ आईपीईसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. Up crime News Dulha dulhan news ghaziabad news
Up Crime News:यूपी के गाजियाबाद ज़िले में निकाह (शादी) के दौरान ही दूल्हे की दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.दरअसल निकाह से ऐन वक्त पहले दूल्हे ने लड़की पक्ष वालों से दस लाख रुपये की मांग कर दी. दहेज की रकम न देने पर निकाह से इंकार कर दिया. Dulhe ki pitai ghaziabad video viral

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद में बालाजी विहार निवासी मोहम्मद अनस ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन तय्यबा असद का निकाह आगरा में सिकंदरा निवासी मुजम्मिल हुसैन से तय किया था. 12 दिसंबर को गाजियाबाद के अर्थला स्थित वृंदावन मैरिज हॉल में दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया.दावत होने के बाद दूल्हा व उसके पिता ने लड़की पक्ष से 10 लाख रुपए देने की शर्त रख दी. पूरी रकम नहीं मिलने पर लड़की से निकाह करने से साफ इनकार कर दिया. Dulhe ki pitai
Tags:
Related Posts
Latest News
09 Nov 2025 00:00:22
आज 9 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. सिंह और मकर राशि वालों...
