
unnao road accident:लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर में घुसी बस पाँच की मौत तीस से ज़्यादा घायल
On
उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (unnao road accident) पर शुक्रवार की सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में अब तक पाँच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, तीस से ज़्यादा लोग घायल हैं जिनमें से आठ की हालत अति गम्भीर है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
उन्नाव:शुक्रवार की सुबह उन्नाव (unnao road accident) के औरास थाना क्षेत्र अंर्तगत एक भीषण सड़क हादसा हो गया।बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट वॉल्वो बस लखनऊ आगरा (lucknow agra express way) एक्सप्रेस वे पर खड़े एक कंटेनर में जा घुसी।बस के परखच्चे उड़ गए।बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। unnao news

उन्नाव पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना औरास पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना में घायल 08 लोगों को CHCभेजा गया जहां 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 1व्यक्ति की लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय मत्यु हो गयी, दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। unnao road accident
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Nov 2025 22:19:26
यूपी सरकार ने हार्ट अटैक मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 40 से 50 हजार रुपये कीमत वाले टेनेक्टेप्लाज...
