यूपी:दर्दनाक-अनियंत्रित होकर पलटी तेज़ रफ़्तार कार..नवविवाहिता सहित चार की मौत छह घायल.!
शनिवार देर शाम उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए एक भीषण सड़क हादसे में नवविवाहिता सहित चार की मौत हो गई...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
उन्नाव: ज़िले के बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में बैठे हुए 10 लोगों में चार लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़े:एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या..घर का भयावह मंजर देख सहम गए लोग.!
मिली जानकारी के अनुसार घटना उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के आकमपुर के निकट की बताई जा रही है। जहां एक तेज रफ्तार टवेरा कार अनियंत्रित होकर पलटी गई। हादसे में 26 जून को ब्याही युवती व उसके पिता समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिता बेटी की चौथी लेकर घर वापस जा रहा था। वहीं नवविवाहिता की बहन समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तथा घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ सभी घायलों का इलाज जारी है।वही इस घटना के बाद से नवविवाहिता की ससुराल व मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है परिवारीजनो का रो रोकर बुरा हाल है।