
UP:दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.!
On
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी सफ़लता हाँथ लगी है,मुठभेड़ के दौरान दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया ढ़ेर हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके बदमाश अमित बावरिया को एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम व स्थानीय पुलिस ने मिलकर मथुरा में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।बदमाश अमित बावरिया की लम्बे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।इसके ऊपर दो लाख का इनाम भी घोषित था।amit bavariya encounter

हाइवे पर करता था लूट..
अमित बावरिया अपने गैंग के साथ मिलकर हाइवे पर गाड़ियों को कील आदि से पंचर कर लूट की घटना को अंजाम देता था।अभी जनवरी 2020 में यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नौहझील क्षेत्र की सीमा में बावरिया गिरोह ने एक ही रात में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। शातिर गिरोह के बदमाश कीलनुमा पट्टा रोड पर डाल देते थे। जैसे ही उससे होकर गाड़ी निकलती पहिया पंचर हो जाता था। तभी यह गाडी सवारों से लूटपाट कर लेते थे।amit bavariya police encounter stf

Tags:
Related Posts
Latest News
04 Nov 2025 22:37:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में इंसाफ की तलाश में एक पिता ने मंगलवार को ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे प्रशासन...
