UP:दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.!
On
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी सफ़लता हाँथ लगी है,मुठभेड़ के दौरान दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया ढ़ेर हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके बदमाश अमित बावरिया को एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम व स्थानीय पुलिस ने मिलकर मथुरा में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।बदमाश अमित बावरिया की लम्बे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।इसके ऊपर दो लाख का इनाम भी घोषित था।amit bavariya encounter

हाइवे पर करता था लूट..
अमित बावरिया पर कुल दो लाख का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था।लूट की दर्जनों वारदातों को अमित बावरिया अपने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दे चुका था।अमित बावरिया जैसे दुर्दांत अपराधी का पुलिस मुठभेड़ मारा जाना यूपी पुलिस की बड़ी सफलता है।
Tags:
Latest News
13 Dec 2025 12:03:34
उत्तर प्रदेश सरकार ने 67 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं, जो 1 जनवरी से प्रभावी...
