UP:कानपुर एसएसपी समेत कई जिलों के कप्तान बदले.!
शनिवार रात योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफ़सरो के तबादले कर दिए..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:सूबे में बढ़े हुए क्राइम ग्राफ़ से सीएम योगी पुलिस अधिकारियों से खासे नाराज़ हैं।ख़ासकर कुछ जिलों में जिस तरह से एक के बाद एक बड़ी वारदातें हो रहीं थी उससे सरकार को भी काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ रहा था।शुक्रवार देर रात जिलों में तैनात 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।जिनमें से कइयों को 'ठंडे बस्ते' में डाल दिया गया है!
ये भी पढें-फतेहपुर:सूबे में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने किया पिंडदान..!
कानपुर में हुए बिकरु कांड और फ़िर अपरहण व हत्याकांड के बाद कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी. की विदाई लगभग तय मानी जा रही थी, वही हुआ भी।दिनेश कुमार पी. को अब कानपुर से हटाकर झांसी का एसएसपी बनाया गया है।कानपुर में डॉ. प्रितिन्दर सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।
इसी तरह अमेठी की पुलिस कप्तान ख्याती गर्ग को भी हटा दिया गया है।अब उन्हें पुलिस उपायुक्त लखनऊ बना दिया गया है।अमेठी में दिनेश सिंह को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अयोध्या, जालौन, खीरी आदि जनपदों के भी पुलिस कप्तानों को बदला गया है।