लखनऊ:सरकारी आवास में घुसकर बदमाशों ने मारी अधिकारी की पत्नी व बेटे को गोली..डबल मर्डर से इलाक़े में दहशत.!
राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर बाद एक बहुत बड़ी वारदात हुई है.एक रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या से सनसनी फैल गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
![लखनऊ:सरकारी आवास में घुसकर बदमाशों ने मारी अधिकारी की पत्नी व बेटे को गोली..डबल मर्डर से इलाक़े में दहशत.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-08/1598702977.jpg)
लखनऊ:यूपी में अपराध बेलगाम हो चुका है।चारो तरफ हत्या, लूट, बलात्कार जैसी हो रही जघन्य वारदातों से प्रदेश में दहशत फैली हुई है।शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है।यहाँ रेलवे के एक बड़े अधिकारी की पत्नी और बेटे की सरकारी आवास में घुसकर बदमाशो ने गोली मार हत्या कर दी है। lucknow double murder
ये भी पढ़ें-UP:लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर सीएम योगी ने कसे अधिकारियों के पेंच..!
जानकारी के अनुसार सीएम आवास से महज़ कुछ दूरी पर गौतमपल्ली इलाक़े में बने VVIP गेस्ट हाउस के सामने लॉरेटो के समीप सरकारी आवास में रहने वाले रेलवे के बड़े अधिकारी आरडी बाजपेयी की पत्नी और ग्यारहवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे की बदमाशो ने घर के अंदर घुसकर हत्या कर दी है।दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। lucknow railway officer wife and son murder
ये भी पढ़ें-UP:मुख्तार और अतीक के बाद अब आज़म का नम्बर..रिज़ार्ट में चलेगा बुलडोजर..!
घटनास्थल का मुआयना करने मौक़े पर यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी स्वयं पहुँचे हैं।ख़बर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ़ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। up crime