हाथरस कांड:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई..कौन कौन रहेगा मौजूद..जानें.!
हाथरस कांड की सुनवाई सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी..इस मामले का संज्ञान कोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए स्वयं लिया था..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..

लखनऊ:हाथरस कांड के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद लखनऊ बेंच में इस मामले की पहली सुनवाई सोमवार को सवा दो बजे होगी।Hathras case
कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में स्वत संज्ञान लेते हुए यूपी के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेष चन्द्र अवस्थी, एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशान्त कुमार और हाथरस के डीएम व एसपी को तलब किया था।आज यह सभी अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहक़र अपना पक्ष रखेंगे।Hathras case letest news
इसके अलावा कोर्ट पीड़ित परिवार से भी इस मामले की पूरी जानकारी लेगा।सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार के पाँच सदस्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ पहुँच रहा है।कोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।Hathras case high court
दूसरी ओर पूरे प्रकरण की जाँच कर रही सीबीआई की एक टीम रविवार को ही हाथरस पहुँच चुकी है।कल से ही सीबीआई ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।सोमवार को एक बार फिर सीबीआई की टीम पीड़िता के गाँव पहुँचकर जाँच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।