लखनऊ डबल मर्डर:हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा..नाबालिग बेटी गिरफ्तार.!
शनिवार को लखनऊ के वीवीआईपी इलाक़े में हुई रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या का खुलासा पुलिस ने महज कुछ ही घण्टे में कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.

लखनऊ:रेलवे अधिकारी की पत्नी औऱ बेटे की घर के अंदर हुए सनसनीखेज़ हत्याकांड का पुलिस महज कुछ घण्टों में ही ख़ुलासा कर दिया है।घर में मौजूद नाबालिग बेटी ने ही की माँ और भाई की हत्या है। lucknow double murder case
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घर में मौजूद नाबालिग बेटी ने ही वारदात को अंजाम दिया।बेटी मानसिक रूप से बीमार रहती थी,डिप्रेशन की शिकार भी रही है बेटी। lucknow railway officer wife son murder updates
पुलिस की पूछताछ में बेटी ने अपना जुर्म क़बूल करते हुए बताया है कि सोते वक्त दोनों को गोली मारी है।बताया जा रहा है कि आरोपी बेटी नेशनल लेवल की शूटर भी है।हत्या करने में उसने अपनी पॉइंट 22 की रायफल से 5 गोलियां चलाईं हैं।
गन पुलिस ने कब्जे में ली है,पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश कर चुकी है।इसने ब्लेड से हाथ की कलाई काटकर कई बार सुसाइड का प्रयास किया है।आरोपी के हाथ में पट्टी बंधी मिली है।युवती पुलिस हिरासत में है।
ये भी पढ़ें-UP:लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर सीएम योगी ने कसे अधिकारियों के पेंच..!
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम लखनऊ के सीएम आवास के समीप रेलवे के अधिकारी आर.डी. बाजपेयी की पत्नी और बेटे के हत्यायुक्त शव घर के अंदर मिले थे।