यूपी:सत्ता के नशे में चूर भाजपा सांसद ने सिपाही को जड़ा थप्पड़..जान से भी मारने की दी धमकी!एफआईआर दर्ज।
यूपी की धौरहरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर सिपाही को थप्पड़ जड़कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ: सत्ता और कुर्सी का नशा राजनेताओं पर किस कदर हावी होता है इसकी ताज़ी बानगी है यूपी की धौरहरा लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद चुनी गईं रेखा वर्मा।
यह भी पढ़े:फतेहपुर-जनवासे में टूट गई पेड़ की डाल..दूल्हे के दो भाइयों ने दम तोड़ दिया!
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धौरहरा सांसद रेखा वर्मा का रविवार की शाम मोहम्मदी में सम्मान समारोह था। रात करीब 11 बजे वह लौट रहीं थीं। आरोप है कि सांसद ने स्कार्ट के चालक सिपाही श्याम सिंह को थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मरवा डालने की धमकी भी दी। सिपाही श्याम सिंह ने सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में बताया कि स्कार्ट करते समय मोहम्मदी के बार्डर पर सांसद को अभिवादन करके अनुमति लेने के बाद लोग लौट रहे थे। तभी सांसद रेखा वर्मा ने साथी सिपाही पंकज राजपूत को फोन करके गाड़ी घुमाकर लाने को कहा।
इस पर वह लोग गाड़ी घुमा ही रहे थे कि सांसद अपनी कार से वापस आ गईं और सिपाही श्याम सिंह को बुलाया। आरोप है कि उसे थप्पड़ मारते हुए कहा कि ज्यादा नेता बनते हो। सुधर जाओ, वरना जान से मरवा दूंगी। इधर कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस अफसर मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि सिपाही नशे की हालत में था, इसलिए उसे समझाया था कि ड्यूटी के दौरान अब कभी नशे में मत दिख जाना वरना नपते देर नहीं लगेगी। सांसद का यह भी कहना है कि मोहम्मदी कोतवाली अवैध खनन आदि के धंंधों में लिप्त है, जिस पर वह लगाम लगाना चाहती हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ तानाबाना बुन रही है।
यह भी पढ़े:प्रेमी युगल को मारकर पेड़ से लटकाया..शादी का झांसा देकर बुलाए गए थे युगल.!
सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ श्याम सिंह ने कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर दे दी है। इसकी पुष्टि प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने की है। धौरहरा सांसद पर सिपाही को थप्पड़ मारने के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। सांसद पर गाली गलौज,जान से मारने की धमकी, मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं मोहम्मदी के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि सिपाही के जानकारी देते ही उन्होंने तुरंत पूरे प्रकरण के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया था। सिपाही का मनोबल गिरने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।