
UP:पूर्व विधायक निवेंद्र मिश्र की दिनदहाड़े हत्या.समर्थकों का हंगामा जारी..!

पूर्व में तीन बार विधायक रहे निवेन्द्र मिश्रा की दबंगो ने दिनदहाड़े हत्या कर दी है..उनके बेटे को भी अधमरा कर दिया गया है..मामला लखीमपुर खीरी ज़िले का है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:यूपी के कुछ जिलों में मानो पुलिस का कोई वजूद ही नहीं बचा है।अपराधियों के जो मन में आ रहा है वह कर रहें हैं।इन दिनों क्राइम के मामले में लखीमपुर खीरी जिला टॉप पर चल रहा है।यहाँ से लगातार रेप और हत्या की खबरें आ रहीं हैं।अब रविवार को पूर्व विधायक की दिनदहाड़े हत्या किए जाने की ख़बर से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया है।nivendra mishra murder news

जानकारी के अनुसार पलिया विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके निवेन्द्र मिश्रा की रविवार दोपहर हथियारों और लाठी डंडों से लैस होकर उनके घर पहुँचे दबंगो ने पीट पीट कर हत्या कर दी।इस दौरान दबंगो ने उनके बेटे को भी बुरी तरह पीटा है जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। ex mla nivendra mishra murder in lakhimpur

घटना के बाद से पूरे इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया है।स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक का शव रहक़र हंगामा शुरू कर दिया है।मौक़े पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी है।ज़िले के उच्चाधिकीरी मौक़े पर मौजूद हैं।