Uttar Pradesh:यूपी में एक औऱ दिल दहला देने वाली वारदात,पहले क्लासरूम में साथी छात्र को औऱ फ़िर छात्रा को मारी गोली
On
यूपी में शुक्रवार दोपहर एक औऱ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है,एक छात्र ने क्लासरूम के भीतर ही पहले अपने क्लासमेट को गोली मारी औऱ फ़िर उसी कॉलेज की छात्रा को गोली मार दी.यह मामला झाँसी ज़िले(jhansi news) का है, पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
झाँसी:यूपी में यह क्या हो रहा है, हर तरफ़ से केवल एक के बाद एक दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आ रहीं हैं।ताज़ा मामला झाँसी ज़िले का है जहाँ शुक्रवार दोपहर घटी इस सनसनीखेज वारदात से हड़कम्प मचा हुआ है।Jhansi news

गोली लगने से घायल हुए छात्र छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जहाँ लड़की की मौत हो गई है और लड़के का गम्भीर हालत में इलाज़ जारी है।लड़के की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। jhansi bundelkhand degree college shooting
Tags:
Latest News
22 Jan 2026 01:10:44
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारोबारी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मैनेजर...
