हाथरस गैंगरेप:आधी रात को जो हुआ उसने योगी सरकार की औऱ छीछालेदर करा दी है..जगह जगह शुरू हैं प्रदर्शन.!
यूपी के हाथरस कांड से पूरे देश में योगी सरकार की जमकर छीछालेदर हो रही है..जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
डेस्क:हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव का बीती रात क़रीब 2:40 मिनट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिजनों को बगैर शव सौंपे बिना उनकी मर्जी के पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव को ज़बरन चिता में ऱखकर जला दिया है। (hathras case updates)
ये भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप:पीड़िता की मौत पर देश भर में उबाल..दरिंदो ने तोड़ दी थी क़मर.काट ली थी ज़बान.!
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन ने उनको शव नहीं सौंपा औऱ जल्दबाजी में ज़बरन शव का अंतिम संस्कार कर दिया।मौक़े पर मौजूद तमाम मीडिया संस्थानों के रिपोर्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि परिवार की मर्जी के बग़ैर बिना उनकी मौजूदगी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।(Hathras gang rape letest news)
मंगलवार सुबह पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी इसके बाद से लगातार लोगों का आक्रोश बढ़ता गया सोशल मीडिया पर हाथरस की बिटिया के न्याय के लिए कैम्पेन चलाए जाने लगे और धीरे धीरे ये मुद्दा पूरे देश में चर्चा में आ गया।
ये भी पढ़ें-UP:फतेहपुर में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी..हालत नाज़ुक.!
सफदरजंग अस्पताल के बाहर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।मृतका के पिता व अन्य परिवारीजन न्याय की माँग करते हुए धरने पर बैठ गए।और शव उनको सौंपा जाए इसके लिए आवाज़ उठाने लगे लेकिन पुलिस ने दोपहर में पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को अपनी कस्टडी में ही रखा।देर रात शव हाथरस पहुँचा वहां पहले से भारी पुलिस बल की तैनाती थी परिवार के लोग शव की मांग को लेकर अड़े रहे हंगामा करते रहे लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और रात के क़रीब ढाई बजे शव को चिता में रख जला दिया।
ये भी पढ़ें-बड़ी ख़बर:अयोध्या बाबरी ध्वंस मामले में आया फ़ैसला..आडवाणी जोशी समेत सभी आरोपी बरी.!
इस तरह से अंतिम संस्कार किए जाने के बाद से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।पूरे प्रदेश में जगह जगह योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन शुरू हैं।लखनऊ में सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दल व सामाजिक संगठन सड़को पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।कई जगह से प्रदर्शन करियो के गिरफ्तार होने की खबरें हैं।कुछ जगहो पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों की खबरें हैं।
ये भी पढ़ें-UP:विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान..इन सात सीटों पर होगा घमासान.!
इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।सीएम योगी ने पूरे घटनाक्रम की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया है जो एक हफ़्ते के अंदर अपनी जाँच रिपोर्ट सौंपेगी।