यूपी में अपराध बेक़ाबू..एक बड़े व्यवसाई के पौत्र का अपरहण..फ़िरौती में मांगें चार करोड़..!
यूपी के गोंडा ज़िले से बहुत बड़ी सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है..यहाँ के एक बड़े व्यवसाई के पौत्र का अपरहण हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:यूपी में किस कदर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इस बात का अंदाज़ा हर रोज़ घट रही बड़ी आपराधिक वारदातों से लग रहा है।कानपुर में एक युवक की अपरहण के बाद हत्या, और फ़िरौती में तीस लाख की रक़म देने का मामला चल ही रहा है कि शाम होते होते गोंडा जनपद से आई अपरहण की ख़बर सरकार और पुलिस की नींद उड़ा दी है।

ये भी पढ़ें-कानपुर-अपरहण हत्या कांड:कई अफसरों पर गिरी गाज़..!
इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। यह जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब बच्चे के पिता हरी गुप्ता के फोन पर बदमाशों ने कॉल कर बताया कि उसके बच्चे का अपहरण कर लिया है। बदमाशों ने चार करोड़ रुपये की मांग की।
अपरहण की ख़बर से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है।एसपी ने पुलिस की कई टीमों को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए लगा दिया है।
