फतेहपुर:सगी बहनों की मौत का मामला..पुलिस औऱ परिजनों के दावे भिन्न..पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित.!
यूपी के फतेहपुर में सोमवार रात दो सगी बहनों के शव तालाब में मिले थे..परिजनों की तरफ़ से रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेक़िन पुलिस इन दावों को ख़ारिज कर रही है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..

फ़तेहपुर:सोमवार रात अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गाँव में तालाब में मिले दो नाबालिग सगी बहनों के शवों के मामले में एसपी प्रशान्त वर्मा ने कहा है कि सोशल मीडिया में ऐसी भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है कि दोनों शवों के हाँथ पैर बंधे थे और आँखे फोड़ी गई है।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तालाब में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है।सत्यता की जाँच के लिए पैनल गठित कर दोंनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
परिजनों ने क्या कहा..
परिजनों द्वारा मीडिया में दिए गए बयान में कहा गया है कि दोनों बच्चियां सोमवार की दोपहर घर से चना का साग तोड़ने के लिए खेतों की ओर गई हुईं थी।रात को दोनों के शव तालाब में उतराते हुए मिले शवों के पुआल से हाँथ पैर बंधे हुए थे औऱ आँखे फूटी हुई थी।उन्होंने रेप के बाद हत्या किए जाने की बात कही है।साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिना परिवार वालों की मर्जी के ज़बरन शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए उठा ले गई है।Fatehpur ashothar news