फतेहपुर:गंगा की भंवर में ऐसे फंसे चार दोस्त..तीन की हो गई मौत..सोमवती अमावस्या के मौक़े पर स्नान करने गए थे!
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार गंगा नदी में स्नान करने गए तीन लड़को की नदी में डूबने से मौत हो गई..चौथे लड़के ने बयां की घटना की पूरी कहानी..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर: सोमवती अमावस्या का दिन सोमवार को तीन परिवारों के लिए दुःखों का पहाड़ लेकर आया। मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र गंगा किनारे बसे गाँव मंडवा का है। जहां सोमवार को गंगा स्नान करने मैनपुरी घाट पहुंचे चार दोस्तों में से तीन की नदी में डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़े:आज़म खान के इस ऐलान से अखिलेश भी हुए परेशान..क्या बदल जाएगी रामपुर की सियासी तस्वीर.!
जानकारी के अनुसार पंकज(16) पुत्र रामसजीवन निवासी अल्लीपुर भादर,सोनू(15)पुत्र हरदेव निवासी अल्लीपुर भादर,अजय(15) पुत्र बलदेव निवासी औजीपुर औऱ अंबेश(14)पुत्र हरिशंकर निवासी अल्लीपुर भादर अपनी अपनी साइकिलो में सवार होकर गंगा स्नान करने गए थे।नहाते समय चारों गहरे पानी मे चले गए जिसके चलते इनका एक साथी पंकज गंगा में डूबने लगा दोस्त को डूबता देख अन्य तीनों साथी उसे बचाने का प्रयास करने लगे और धीरे धीरे चारों डूबने लगे।गंगा किनारे मौजूद लोंगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जब तक पुलिस गोताखारों को लेकर पहुंची तब तक पंकज,सोनू और अजय पूरी तरह से पानी मे डूब चुके थे।
यह भी पढ़े:फतेहपुर-बाइक सवार पिता पुत्र को बेक़ाबू ट्रक ने कुचला..पिता की मौक़े पर ही मौत..!
घाट किनारे मौजूद लोंगो ने किसी तरह की मशक्कत के बाद अंबेश को पहले ही बचा लिया था।क़रीब तीन घण्टे चली गोताखारों की खोज के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। लेक़िन तब तक तीनो की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।इस घटना में मौत से लड़कर जिंदा बाहर आए अंबेश ने बताया कि गंगा में अचानक इतनी तेज भंवर आई की पानी ने हम चारों को अपने आगोश में जकड़ लिया यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और हम चारों डूबने लगे।जिंदा बचकर वापस आए अंबेश को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजवा दिया है।