फतेहपुर:तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने पांच लोगों को रौंदा..तीन की मौत दो घायल!
सोमवार दोपहर अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:एक बार फ़िर रफ़्तार के कहर ने कई जिंदगियों को निगल लिया।ताज़ा मामला अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर का है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सातों गाँव के क़रीब अंजान बाबा मोड़ के क़रीब नरैनी गाँव की तरफ़ से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने साइकिल सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी।इस टक्कर में टेकसारी खुर्द गाँव निवासी राजकरण और उसके 4 वर्षीय पुत्र शोभित की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि राजकरण की पत्नी संगीता,साला बसंत,व बेटी अंशिका बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेक़िन राजकरण के साले बसंत की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही मौत हो गई।
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि शवो को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।एसपी ने बताया कि टक्कर मारने वाली बोलेरो की पहचान हो गई है।बोलेरो को जल्द पकड़कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।