फतेहपुर:तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने पांच लोगों को रौंदा..तीन की मौत दो घायल!
On
सोमवार दोपहर अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:एक बार फ़िर रफ़्तार के कहर ने कई जिंदगियों को निगल लिया।ताज़ा मामला अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर का है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सातों गाँव के क़रीब अंजान बाबा मोड़ के क़रीब नरैनी गाँव की तरफ़ से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने साइकिल सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी।इस टक्कर में टेकसारी खुर्द गाँव निवासी राजकरण और उसके 4 वर्षीय पुत्र शोभित की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि राजकरण की पत्नी संगीता,साला बसंत,व बेटी अंशिका बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेक़िन राजकरण के साले बसंत की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही मौत हो गई।

Tags:
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
