फतेहपुर:लाठी डंडों से पीट पीटकर अधेड़ की निर्मम हत्या.. सड़क पर बह चला खून..!
मंगलवार शाम मलवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अधेड़ की कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए दबंग खुलेआम क़ानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।आलम यह है कि आए दिन ज़िले में सनसनीखेज वारदाते हो रहीं हैं।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:ट्रैक्टर से जा भिड़ी रोड़वेज बस..एक की मौत..कई घायल.!
ताज़ा मामला मलवां (Malwan)थाना क्षेत्र का है यहां कुछ दबंगो ने मंगलवार शाम लाठी डंडों से पीट पीटकर बीच सड़क एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या कर दी। (Fatehpur news murder)
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के लोहनखेड़ा मजरे सोनखेड़ा गाँव निवासी भैयालाल(53) पुत्र अगनू के छोटे लड़के का गाँव के ही कुछ दबंगो से विवाद होने लगा इसी बीच जब भैयालाल को इसकी जानकारी हुई तो वह बीच बचाव करने के लिए मौक़े पर पहुंचा तभी दबंगो ने भैयालाल के ऊपर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया जिसके बाद भैयालाल ज़मीन पर गिर गया और फिर दबंग तब तक लाठी डंडे बरसाते रहे जब तक भैयालाल की मौत नहीं हो गई।
ये भी पढ़े-शर्मनाक:कमरे में ले जाकर महिला टीचर ने किया मासूम छात्र के साथ ज़बरन गंदा काम..!
सरेआम हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।मौक़े पर पुलिस बल मौजूद है।ख़बर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ़ से इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई थी।