फतेहपुर:एसपी ने देर रात कई थाने के प्रभारियों का तबादला कर दिया..!
उपनिरीक्षको के तबादलों के बाद मंगलवार देर रात एसपी ने कई थाना प्रभारियो को इधर से उधर कर दिया...पढ़े पूरी सूची युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:एसपी प्रशान्त वर्मा ज़िले में क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल कर रहे हैं।बीते दिनों कई किश्तों में हुए उपनिरीक्षको के तबादलों के बाद मंगलवार देर रात कई थाने के प्रभारियों का भी स्थान्तरण हो गया।
ऐसे कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि जल्द ही एसपी थानेदारों को लेकर बड़ा फेरबदल करेंगे।लेक़िन इस फेरबदल में अभी भी कुछ थानों में लंबे समय से जमे थाना प्रभारी अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गए।

देर रात हुए तबादले में खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक परशुराम को 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के चलते थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया।इसी तरह थरियांव थाने के प्रभारी रहे सन्तोष कुमार शर्मा के छुट्टी में जाने के चलते रिक्त हुई सीट पर बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार की नियुक्ति हो गई।और बकेवर का थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम को बनाया गया जो अब तक पुलिस लाइन में अपनी सेवाएं दे रहे थे।