फतेहपुर:अर्जुन को मिली स्वाट टीम की कमान..एसपी ने बदले इन थानों के प्रभारी.!
On
एसपी प्रशान्त वर्मा ने देर रात कई थाने के प्रभारियों को क़ानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से इधर से उधर किया..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
फतेहपुर:पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बुधवार देर रात तीन निरीक्षकों व तीन उपनिरीक्षकों सहित कुल 6 तबादले किए। (fatehapur news)

जानकारी के अनुसार धाता थाना अध्यक्ष रहे अर्जुन सिंह को अब स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। और अब तक स्वाट टीम के प्रभारी रहे निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव को धाता थाने का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा जाफ़रगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह वर्मा को मलवां थाने का प्रभारी, राकेश कुमार सिंह को स्वाट टीम से हटाकर प्रभारी निरीक्षक जाफ़रगंज, उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को जेल चौकी इंचार्ज से स्वाट टीम प्रभारी द्वतीय बनाया गया है।
Tags:
Latest News
09 Jan 2026 00:19:39
फतेहपुर जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बीते एक साल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी सामने आई...
