फतेहपुर:रात में हैं आप सड़क पर अकेली तो टेंशन न लें.बस करें ये काम..घर तक छोड़ेगी पुलिस..!
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:महिला सुरक्षा को लेकर चौतरफा विपक्षी दलों के विरोध का सामना कर रही योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सभी ज़िले के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं।
क्या है आदेश में...
बुधवार दोपहर फतेहपुर पुलिस की तरफ़ जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया है कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के लिए महिला पी.आर.वी का संचालन ज़िले में शुरू हो गया है।
इसके तहत ज़िले में कुल 8 पी.आर.वी. गाड़ियों को लगाया गया है।प्रत्येक पी.आर.वी. में दो महिला पुलिस कर्मी, एक पुरुष चालक और एक पुरुष पुलिस कर्मी इस तरह से कुल चार लोंगो की नियुक्ति की गई है।
कैसे होगी महिला सुरक्षा जान लें..
यदि आप कामकाजी महिला हैं और देर रात अपने घर वापस लौटती हैं तो आपके लिए पुलिस का उठाया गया उपरोक्त क़दम काफ़ी मददगार साबित हो सकता है।महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नियुक्त की गई है ।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:एसपी ने देर रात कई थाने के प्रभारियों का तबादला कर दिया..!
पी.आर.वी.गाड़ी महिलाओं की सुरक्षा हेतु रात्रि दस बजे से सुबह 6 बजे तक सड़को पर रहेगी।यदि कोई महिला रात्रि में सड़कों पर अकेले है और उसे घर जाना हो तो वह बगैर देरी किए बस अपने फ़ोन से 112 डायल करे।जिसके बाद उसके पास तुरंत पुलिस की पी.आर.वी गाड़ी पहुंचेगी और उसे उसके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाएगी।