फतेहपुर:कंटेनर से जा रहे गौवंशो को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा..चालक फरार.. दो मृत मिले..!
सोमवार सुबह पुलिस ने एक कंटेनर में लदकर कटने जा रहे गौवंशो को पकड़ लिया..फ़िलहाल चालक फरार है।पुलिस जांच में जुटी हुई है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:गौवंश संरक्षण को लेकर बने सख़्त क़ानून के बावजूद बड़े पैमाने पर गौवंशो का खूनी कारोबार चल रहा है।हालांकि समय समय पुलिस द्वारा गौवंशो से लदी गाड़ियों को पकड़कर इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जाती रही है।
सोमवार सुबह पुलिस ने एक ऐसे ही कंटेनर को मुखबिर की सूचना पर हाइवे में दौड़कर पकड़ लिया।जिसमें भारी संख्या में गौवंश लदा हुआ था।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र अंर्तगत पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक कंटेनर में बड़ी संख्या मे गौवंश लदा हुआ है।जो कि कानपुर से होते हुए फतेहपुर की तरफ़ आ रहा है।इसी सूचना के आधार पर मलवां थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामू यादव ने पुलिस टीम के साथ मलवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत Nh2 से निकल रहे एक संदिग्ध कंटेनर का पीछा किया।पुलिस की गाड़ी को पीछे देख कंटेनर का ड्राइवर डिवाइडर से कंटेनर को क्रॉस कराके भागने की फ़िराक में था।लेक़िन वह उसमें कामयाब नहीं हो सका और कंटेनर उसी डिवाइडर में फंस गया।जिसके बाद ड्राइवर कंटेनर छोड़ मौक़े से फ़रार हो गया।पुलिस ने जब कंटेनर के अंदर देखा तो उसमें कुल 28 गौवंश मिले।जिसमें से दो गौवंश उसी कंटेनर के अंदर मृत अवस्था में पड़े हुए थे।
पुलिस गौवंश सहित कंटेनर को लेकर मलवां थाने पहुंची है।जहाँ डॉक्टरी परीक्षण के बाद दोनों मृत गौवंशो को पुलिस ने ज़मीन के अंदर दफ़न करवा दिया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गए गौवंशो को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जा रहा है।मुकदमा लिखकर फ़रार ड्राइवर की तलाश जारी है।