ADVERTISEMENT
फतेहपुर:कंटेनर से जा रहे गौवंशो को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा..चालक फरार.. दो मृत मिले..!
On
सोमवार सुबह पुलिस ने एक कंटेनर में लदकर कटने जा रहे गौवंशो को पकड़ लिया..फ़िलहाल चालक फरार है।पुलिस जांच में जुटी हुई है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

ADVERTISEMENT
फतेहपुर:गौवंश संरक्षण को लेकर बने सख़्त क़ानून के बावजूद बड़े पैमाने पर गौवंशो का खूनी कारोबार चल रहा है।हालांकि समय समय पुलिस द्वारा गौवंशो से लदी गाड़ियों को पकड़कर इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जाती रही है।
सोमवार सुबह पुलिस ने एक ऐसे ही कंटेनर को मुखबिर की सूचना पर हाइवे में दौड़कर पकड़ लिया।जिसमें भारी संख्या में गौवंश लदा हुआ था।
पुलिस गौवंश सहित कंटेनर को लेकर मलवां थाने पहुंची है।जहाँ डॉक्टरी परीक्षण के बाद दोनों मृत गौवंशो को पुलिस ने ज़मीन के अंदर दफ़न करवा दिया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गए गौवंशो को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जा रहा है।मुकदमा लिखकर फ़रार ड्राइवर की तलाश जारी है।
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
01 Jul 2025 00:30:59
आजकल इंटरनेट पर 'Babloo AI Video Vlogger' के नाम से वायरल हो रहे AI-generated वीडियो चर्चा का विषय बने हुए...