फतेहपुर:दो कारों की सीधी भिड़ंत में एक की मौत..दो घायल!
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नवुआबाग के समीप आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है।
फतेहपुर:गुरुवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के रहने वाले सूर्य प्रकाश जायसवाल अपनी फोर्ड फिगो कार से फतेहपुर की तरफ़ से कानपुर जा रहे थे।जब उनकी गाड़ी नवुआबाग के समीप पहुंची तो सामने से आ रही एक स्विफ़्ट डिजायर कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इनोवा चला रहे सूर्य कुमार(42) की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि स्विफ़्ट में सवार बाँदा ज़िले के रहने अंकित मिश्रा (27) और साथ ही कार में बैठे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
मृतक जायसवाल की कार से मिले करीब 25 हजार नगद रुपए...
फोर्ड फिगो कार में सवार मृतक सूर्य प्रकाश जायसवाल के पास से क़रीब 25 हज़ार रुपए नगद मिले हैं।वहीं उनके गले मे एक सोने की चैन भी थी।जिसको जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात प्रभारी डॉक्टर ने लिखापढ़ी के साथ अपने कब्ज़े में ले लिया है।मृतक की शिनाख्त उसके पर्स में पड़े आधार कार्ड के ज़रिए की गई है।