फतेहपुर:नौकरी के चक्कर में परदेस गए युवक का साथियों ने कर लिया सौदा..बेटे की तलाश में महीनों से भटक रही माँ.!
ज़िले के अशोथर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक नौकरी के झांसे में परदेस गया था, लेकिन ग्यारह महीने से वह कंहा है, इसका कोई अता पता नहीं है, युवक की माँ ने उसके साथ गए गाँव के ही दो लड़कों पर बेटे को बेच डालने का आरोप लगाया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:एक बेबस, लाचार और ग़रीब माँ अपने बेटे की तलाश में पिछले ग्यारह माह से पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन थाना पुलिस द्वारा महिला की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।थक हारकर महिला ने न्यायालय का सहारा लिया है, जिसके बाद 156/3 के माध्यम से एफआईआर तो दर्ज हो गई है बावजूद इसके भी पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।मामला अशोथर थाना क्षेत्र का है।Fatehpur news
ये भी पढ़ें-UP:अपरहण के बाद मासूम की हत्या..शौचालय के टैंक से बरामद हुआ शव.!
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बौडर गांव का निवासी रवि पुत्र राम आसरे पिछले ग्यारह महीने से ग़ायब है।रवि की माँ सूरजकली ने बताया कि गांव के ही रहने वाले अंकित और कल्लू नाम के लड़के उसके बेटे को पूना महाराष्ट्र नौकरी का झांसा देकर ले गए थे।वहां पहुँचने के तीन दिन बाद रवि ने फोन किया था कि यहां नौकरी नहीं मिली, मैं दो तीन दिन के अंदर वापस गाँव आ जाऊँगा।Fatehpur latest news
सूरजकली ने आगे बताया कि इसके बाद अंकित और कल्लू तो तुरंत वापस आ गए लेकिन मेरा बेटा इनके साथ जब वापस नहीं आया तो मैंने जानकारी ली तो ये सही सही कोई जवाब नहीं दे रहे थे।फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिससे ये दोनों नाराज हो गए और मेरे साथ गाली गलौच करने लगे।साथ ही कहा कि तुम्हारे बेटे को तीन लाख में बंगलौर में बेच लिया है जो करना है कर लो।up fatehpur news
सूरजकली ने बताया कि कुछ दिनों पहले इन्होंने मेरे बेटे से फोन पर बात कराई।रवि कह रहा था कि इन दोनों ने मुझे फंसा दिया है। यहां के लोग पूरा दिन काम कराते हैं और फिर एक कमरे में ताला लगाकर बन्द कर देते हैं।रवि ने यह भी बताया कि इस वक्त वह कंहा है यह भी उसे पता नहीं चल पा रहा है।Fatehpur crime news
इस मामले में पुलिस पर गम्भीर सवाल उठ रहें हैं।इतने दिनों तक एक महिला थाने के चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने एक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।सीधे औऱ गम्भीर आरोपों के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही अब तक पुलिस ने नहीं की।इतना ही नहीं अब जबकि कोर्ट के माध्यम से एफआईआर भी दर्ज हो गई है फिर भी पुलिस की कार्यवाही का नतीज़ा शून्य ही है।Fatehpur today news
मामले के बाबत अशोथर थानाध्यक्ष से बात कर पुलिस का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।उनका जवाब आता है तो उसे खबर में जोड़ दिया जाएगा ।