
फ़तेहपुर:दो बहनों की मौत का मामला-देर शाम दफ़ना दिए गए दोनों शव..आँख में लगी चोंटों का सच क्या है.!

अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गाँव में सोमवार की रात एक तालाब से दो सगी नाबालिग दलित बहनों के शव बरामद हुए थे।मंगलवार दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँचे..देर शाम दोनों शवों को परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में दफ़ना कर अन्तिम संस्कार कर दिया..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में सोमवार की रात तालाब से बरामद हुए दो नाबालिग दलित बहनों के शवों का मंगलवार रात क़रीब सात बजे पुलिस की मौजूदगी में गांव किनारे ही दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।Fatehpur news

सोमवार की दोपहर दोनों बहनें चना का साग तोड़ने के लिए घर से निकलती है।देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजना शुरू किया।रात क़रीब आठ बजे गोपालपुर टीसी मार्ग किनारे एक खेत के बीचों बीच बने तालाब नुमा गढ्ढे में दोनों के शव ग्रामीणों ने देखे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।छोटी बहन के शव की एक आंख पर चोट के निशान थे औऱ उससे खून भी निकल रहा था।Fatehpur ashothar news


परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका ज़ाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया गया।

आँख में चोट कैसी लगी..

फ़िलहाल तालाब में सिंघाड़ा लगा हुआ है।और चारो ओर नुकीले काँटे दार बबलू की टहनियां रखी हुई हैं।कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिसका तालाब है उसने सिंघाडों को चोरी से बचाने के लिए तालाब के किनारों में कांटे दार टहनियां रखने के साथ साथ पानी के अंदर भी उसी तरह की काँटे डार टहनियां डाली हुईं हैं।जिसके बाद इस संभावना को बल मिल जाता है कि बच्ची के आंख में लगी चोट का कारण वही कांटेदार टहनियां हैं।