Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फ़तेहपुर:दो बहनों की मौत का मामला-देर शाम दफ़ना दिए गए दोनों शव..आँख में लगी चोंटों का सच क्या है.!

फ़तेहपुर:दो बहनों की मौत का मामला-देर शाम दफ़ना दिए गए दोनों शव..आँख में लगी चोंटों का सच क्या है.!
फ़तेहपुर:बच्चियों के शव दफ़नाते परिजन।

अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गाँव में सोमवार की रात एक तालाब से दो सगी नाबालिग दलित बहनों के शव बरामद हुए थे।मंगलवार दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँचे..देर शाम दोनों शवों को परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में दफ़ना कर अन्तिम संस्कार कर दिया..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:अशोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में सोमवार की रात तालाब से बरामद हुए दो नाबालिग दलित बहनों के शवों का मंगलवार रात क़रीब सात बजे पुलिस की मौजूदगी में गांव किनारे ही दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।Fatehpur news

पूरा घटनाक्रम..

सोमवार की दोपहर दोनों बहनें चना का साग तोड़ने के लिए घर से निकलती है।देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजना शुरू किया।रात क़रीब आठ बजे गोपालपुर टीसी मार्ग किनारे एक खेत के बीचों बीच बने तालाब नुमा गढ्ढे में दोनों के शव ग्रामीणों ने देखे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।छोटी बहन के शव की एक आंख पर चोट के निशान थे औऱ उससे खून भी निकल रहा था।Fatehpur ashothar news

Read More: राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई

परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका ज़ाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया गया।

मंगलवार की दोपहर आईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुँचे।आईजी ने देर शाम बयान जारी करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि डूबने से हुई है।आंख में चोट मौत के बाद लगी है।उन्होंने यह भी बताया प्राइवेट पार्ट में न तो किसी तरह के चोट के निशान हैं और न ही रेप की पुष्टि हुई है।

आँख में चोट कैसी लगी..

परिजनों के बयान के बाद ऐसी खबरें तेज़ी से वायरल हुई कि बच्चियों की रेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई है।औऱ आंख फोड़ डाली गई है।लेकिन पुलिस इन आरोपों को शुरू से ही खारिज कर रही थी।जिस तालाब में बच्चियों के शव डूबे हुए मिले हैं वह तालाब मुख्य सड़क के किनारे कुछ दूरी पर एक खेत के बीचों बीच बना हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि खेत मालिक ने कुछ साल पहले ही करीब दस बिस्वा खेत की मिट्टी दस से बारह फिट तक निकलवाकर खेत को तालाब की शक्ल दी थी।Fatehpur two sisters death news

फ़िलहाल तालाब में सिंघाड़ा लगा हुआ है।और चारो ओर नुकीले काँटे दार बबलू की टहनियां रखी हुई हैं।कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिसका तालाब है उसने सिंघाडों को चोरी से बचाने के लिए तालाब के किनारों में कांटे दार टहनियां रखने के साथ साथ पानी के अंदर भी उसी तरह की काँटे डार टहनियां डाली हुईं हैं।जिसके बाद इस संभावना को बल मिल जाता है कि बच्ची के आंख में लगी चोट का कारण वही कांटेदार टहनियां हैं।

Tags:

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा ! सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग Fatehpur News: फतेहपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा ! सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार 22 दिसंबर को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा है. वह सरस्वती विद्या...
Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश
Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे
Fatehpur News: वैज्ञानिक तरीके से करें उन्नत खेती ! प्रकृति का भी रहे ध्यान, फतेहपुर की पाठशालाओं में किसान हो रहे जागरूक
Fatehpur School News: भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते बदला स्कूलों का समय, डीएम के आदेश लागू
Fatehpur News: भतीजे के इश्क में घर से फरार हुई चाची ! टूटी रिश्तों की मर्यादा, गांव में मचा हड़कंप
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधानपति संतोष द्विवेदी सहित 43 लोगों पर मुकदमा ! थाना प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

Follow Us