UP-फतेहपुर में एक ही परिवार के पाँच लोगों की घर के अंदर मिली लाशें..मचा हड़कंप..!
यूपी के फतेहपुर में बेहद ही सनसनीखेज वारदात हुई है।यहाँ एक ही परिवार के पाँच लोगों की घर के अंदर लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:शनिवार सुबह फतेहपुर में एक साथ पांच शव मिलने से हड़कंप मच गया।मौक़े पर ज़िले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।शवो को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े-UP:किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी..एक फ़रवरी से शुरू हो रही है यह योजना..!
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के शांतिनगर इलाक़े की है।यहां रहने वाले रामभरोसे रैदास नाम के व्यक्ति की 35 वर्षीय पत्नी अपनी चार बेटियों संग घर के अंदर ही मृत पाई गई हैं।शनिवार सुबह जब रामभरोसे के घर का दरवाजा नहीं खुला तो मोहल्ले वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।जिसके बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो घर के अंदर का नज़ारा हैरान करने वाला था।पुलिस को अंदर रामभरोसे की पत्नी और उसकी चारों बेटियां ज़मीन पर मृत मिली। (fatehpur shantinagar case)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ी..प्रेमी फ़रार..!
बताया जा रहा है कि रामभरोसे स्मैक का नशा करता है।जिसके चलते वह अक्सर घर से बाहर ही रहता है।पिछली रात भी वह घर पर नहीं था ऐसा सुनने को मिल रहा है।
फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।