
यूपी:फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा...माँ औऱ बेटी को डंफर ने कुचला..मौक़े पर मौत..!
On
रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ और बेटी की जान चली गई...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:रफ़्तार के कहर ने एक बार फ़िर एक परिवार की खुशियां को निगल लिया।सड़क में तेज रफ्तार के साथ साक्षात यमराज बन चुके ट्रक और डंफर हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। (Road accident in fatehpur)

रविवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर के समीप Nh2 पर बाइक में सवार पति,पत्नी और उनकी बेटी को पीछे से आ रहे एक डंफर ने टक्कर मार दी।जिसके चलते पत्नी और उसकी बेटी डंफर के नीचे आ गए और डंफर दोनों को कुचलता हुआ निकल गया।हादसे में पति भी घायल हुआ है। (Fatehpur news)

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मुकदमा लिखकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Nov 2025 09:40:28
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में झोलाछाप के सहारे चल रहे प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई....
