
फतेहपुर:चार्ज लेते ही नवागत एसपी ने किया पैदल गश्त..चौक पहुँच व्यापारियों को दिया सुरक्षा का भरोसा.!
On
नवागत एसपी सतपाल अंतिल ने गुरुवार को फतेहपुर का चार्ज सम्भाल लिया.दोपहर में प्रेस वार्ता करने के बाद उन्होंने देर शाम कोतवाली क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गश्त की..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फ़तेहपुर:गुरुवार को जिले के एसपी के रूप में आईपीएस अधिकारी सतपाल अंतिल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।बता दें कि बीते दिन प्रदेश में हुए आईपीएस अफ़सरों के तबादलों में जिले के एसपी रहे प्रशान्त वर्मा का भी शासन ने कन्नौज एसपी के पद पर तबादला कर दिया था औऱ 2015 बैच के युवा आईपीएस अफ़सर सतपाल अंतिल को फ़तेहपुर एसपी के रूप में नियुक्त किया था।ips satpal antil

देर शाम एसपी सतपाल अंतिल मय फोर्स कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त करते हुए पहुँचे।चौक क्षेत्र में पहुँच उन्होंने मुख्यतः सराफा की दुकानों में पहुँच व्यापारियों को शांति एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया।Fatehpur news

इसके बाद थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया।रजिस्टरों का रख रखाव, साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था आदि चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
Tags:
Latest News
02 Jan 2026 22:52:13
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव में...
