
UP:फतेहपुर में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद..बुजुर्ग की हत्या..तीन घायल.!
यूपी के फतेहपुर में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई..जिसमे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग की हत्या कर दी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में एक बार फ़िर से क्राइम का ग्राफ़ का तेज़ी से बढ़ा है।लगातार हो रही हत्या और रेप की वारदातों से ज़िले में सनसनी फैली हुई है।ताज़ा मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र का है।जहाँ एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है।Fatehpur news

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदिहाखेड़ा गाँव में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर कंजा कोरी(65) का पड़ोसी छोटेलाल रैदास से विवाद हो गया।देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।छोटेलाल रैदास और उसके पुत्र अजय कुमार ने मिलकर बुजुर्ग के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में बुजुर्ग कंजा कोरी की मौत हो गई।बीच बचाव करने गई मृतक की पत्नी जय देवी(60), बहू मिथलेश और पुत्र राजकुमार भी घायल हो गए।murder in fatehpur
पुलिस ने घायलों को बिंदकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।Fatehpur crime news

