UP:फतेहपुर में दर्दनाक हादसा..दीवार गिरने से मामा और भांजी की मौत..बहन का रो रोकर बुरा हाल..!
यूपी के फतेहपुर में कच्ची दीवार गिरने से दो लोगों की मौक़े पर मौत हो गई.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने पहुँची बहन की खुशियों एक झटके में काफ़ूर हो गईं।एक दर्दनाक हादसे में उसके भाई व दो माह की नवजात बेटी की मौत हो गई।मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाँव का है।
ये भी पढ़े-UP:कोरोना से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री की मौत..योगी का अयोध्या का दौरा रद्द..!
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाँव निवासी सकठू पासवान के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर एक झटके में गिर गई।जिसकी चपेट में सकठू, उसका 16 वर्षीय पुत्र नरेंद्र व दो माह की नातिन (बेटी की बेटी) पायल आ गए।पुत्र और नातिन की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि सकठू गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
ये भी पढ़ें-UP:रोडवेज बसों में मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं..मिठाई की दुकानें भी रहेंगी खुली..!
घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुँची है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि सकठू की बेटी भाई को राखी बांधने के लिए रक्षाबंधन पर मायके आई हुई थी।लेकिन इस हादसे के बाद से उसका रो रोकर बुरा हाल है।