UP:फतेहपुर में चोरों के हौसले बुलंद..दिनदहाड़े रिटायर्ड बैंककर्मी के घर हुई लाखों की चोरी..!
यूपी के फतेहपुर में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन में ही घरों को अपना निशाना बना रहे हैं...मामला ज़िले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है।अब तो आलम यह है कि बेख़ौफ़ चोर दिन में ही सुने घरों को अपना निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-नहर में तैरता मिला युवती का शव..इलाक़े में सनसनी..!
ताज़ा मामला ज़िले के चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गाँव का है।जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले रामसजीवन निषाद जो कि रिटायर्ड बैंककर्मी हैं।अपनी पत्नी के साथ मंगलवार दोपहर घर में ताला बन्द कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने गए हुए थे।लेक़िन जब वह क़रीब 30 मिनट बाद वापस लौटे तो घर का नज़ारा हैरान करने वाला था।उनके मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।साथ ही घर के कमरों में घुसकर चोरों ने घर में रखी हुई नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण साफ़ कर दिए। (fatehpur news)
घटना की सूचना गृह स्वामी ने डॉयल 112 पर दी है।जिसके बाद पुलिस पहुंची हैं।और पूरे मामले की जांच कर रही है।लेक़िन इस तरह दिन दहाड़े हुई चोरी से गाँव मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।