UP:फतेहपुर-कंचो से शुरू हुआ विवाद..खूनी खेल में बदला..एक की मौत..!

यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक अधेड़ की हत्या बच्चों के आपसी विवाद में हो गई...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:कई बार बच्चों के खेल से शुरू होने वाला विवाद इतना बढ़ जाता है कि उनके घरों के लोग ही आपस में विवाद कर एक दूसरे के खून के प्यासे बन बैठते हैं!ऐसा ही एक मामला ज़िले के हथगाम थाना(Hathgam thana)क्षेत्र में हो गया है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा गाँव निवासी रामकुमार पाल व नरेश के बच्चे कंचा(गोली) खेल रहे थे।इसी दौरान खेल खेल में ही बच्चों का आपस में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि बच्चों के परिजन भी आपस में विवाद करने लगे।इसी बीच सुरेश ने रामकुमार को जमकर लाठी डंडों से पीट दिया।गम्भीर रूप से घायल हुए रामकुमार को परिवारी लोग नज़दीकी अस्पताल ले गए।लेक़िन रामकुमार की मौत हो गई। (Fatehpur news murder in hathgam)
घटना के बाबत पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि बच्चों के विवाद में सुरेश ने रामकुमार को पीट दिया था।जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।अभियुक्त सुरेश के विरुद्ध पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।