UP:फतेहपुर में पेट्रोल टैंकर के अंदर इस तरह से छिपाकर गौवंश को ले जा रहे थे तस्कर..कांप जाएगी रूह.!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में बुधवार को एक ऐसा टैंकर दुर्घनाग्रस्त हुआ जिसमें गौवंश लदा हुआ था।पुलिस ने टैंकर को कब्ज़े में ले लिया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:आज तक आपने टैंकरों में डीज़ल, पेट्रोल या गैस होने की बात जानते रहें होंगे।लेक़िन बुधवार को फतेहपुर ज़िले में एक हैरान करने वाला सामने आया है।यहां एक पेट्रोल टैंकर के भीतर भारी तादात में निर्ममता पूर्वक गौवंशो को लादा गया था।बताया जा रहा है कि टैंकर के सबसे ऊपरी हिस्से को इस तरह से काटा गया था जिसके अंदर गौवंशो को भरा जा सके।मवेशी लादने के बाद टैंकर के कटे हुए हिस्से को ढ़क्कन के सहारे बन्द कर दिया जाता था। (fatehpur tanker me gauvansh)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में सरसों के खेतों में मिला महिला का शव..रेप के बाद हत्या की आशंका..!
दरअसल हुआ कुछ यूं कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे लगभग डेढ़ दर्जन मवेशियों को लादकर एक टैंकर कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहा था।जैसे ही टैंकर खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे के पश्चिमी बाईपास स्थित नवीन मंडी के सामने पहुँचा तो टैंकर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से टैंकर के पीछे चल रहे सामान लदे एक डी सी एम से टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई।डी सी एम व टैंकर छतिग्रस्त होकर हाईवे पर पलट गए।जिसके चलते डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने डी सी एम चालक को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाते हुए टैंकर में लदे जानवरों को बाहर निकाला।जिनमें से लगभग एक दर्जन मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।पुलिस द्वारा मृत गौवंशो को घटना स्थल के करीब ही गड्ढा खोदवाकर दफनाते हुए जीवित बचे हुए मवेशियों को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया।
हाईवे में लगा रहा जाम..तस्कर हुए फ़रार..
टैंकर और डीसीएम की टक्कर होने के चलते टैंकर में मवेशी लदे हुए हैं।इसका पता चल पाया।हालांकि टैंकर चालक और गौवंश तस्कर इस बीच मौका पाकर फ़रार हो गए।
दोनों वाहनों के बीच सड़क पर छतिग्रस्त होकर पड़े होने से सड़क के दोनों ओर लगभग तीन किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।पुलिस द्वारा छतिग्रस्त वाहनों को क्रेन द्वारा हटवाने में घण्टों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद जाम खुला और यातायात बहाल हो सका।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ दरोगा..सस्पेंड.!
घटना के सम्बंध में जानकारी देते कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात मवेशी तश्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।टैंकर के फ़रार चालक और तस्करों की तलाश की जा रही है।सतेंद्र सिंह ने बताया कि टैंकर में कुल 17 गौवंशो (सांड) को लादा गया था।टैंकर के अंदर आक्सीजन न जाने की वजह से 11 गौवंश मौक़े पर मृत मिले।शेष जिंदा बचे गौवंशो को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया है।