फतेहपुर:BREAKING:संदिग्ध परिस्थितियों में भाभी,देवर व दो बच्चों की जहर खाने से हालत बिगड़ी कानपुर रेफर.!
मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बुधवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की हालत जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ गई...क्या है पूरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर: जिला अस्पताल में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक ही घर के चार लोग गम्भीर हालत में इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती हुए।गम्भीर हालत में अस्पताल लाए गए सभी चारो लोग एक ही घर के हैं।डॉक्टरों ने बताया कि चारों ने ज़हर खाया हुआ है सभी की हालात को गम्भीर देखते हुए कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाने के साहिबापुर गाँव की रहने वाली रीता पासवान(25) उसके देवर शेखर पासवान(20) व रीता के बेटे गोलू(2) तथा जान्हवी(4) की देर रात अचानक एक साथ तबियत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन आनन फानन में चारों को जिला अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने बताया कि चारों ने जहर खाया हुआ है।
घर वालों की माने तो देर शाम रीता ने अपने देवर शेखर व दोनों बच्चों को खाने के लिए लड्डू दिए थे जिसके खाने के बाद ही सबकी तबियत बिगड़ी है।रीता के ससुरालीजनों का कहना है कि रीता अपने पति रामशरण की मृत्यु के बाद से ही घर वालों को परेशान किए रहती थी।और आए दिन अपने सास ससुर व देवर से झगड़ा करती थी।और उसी ने आज अपने देवर औऱ अपनी बेटी व बेटे को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया।
रीता के पति की सड़क दुर्घटना में हो चुकी है मौत...
रीता के ससुराल के लोगों ने बताया कि रीता के पति रामशरन की दो वर्ष पहले अपनी ससुराल अहिंदा थाना हुसेनगंज जाते समय एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।