
फतेहपुर:धाँय धाँय की आवाज़ से दहल उठा पटेल नगर..एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार राउंड हुई फायरिंग..जाने फायरिंग के पीछे की कहानी!
शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक पटेल नगर चौराहे में आज शाम क़रीब 6 बजे उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग हुई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:शहर के पटेल नगर चौराहे में आज देर शाम क़रीब 6 बजे एक के बाद एक ताबड़तोड़ हुई चार राउंड फायरिंग से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।फायरिंग की सूचना पर मौक़े पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया गनीमत यह रही कि चार राउंड हुई फायरिंग हवाई थी जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ।हालांकि जिस शख्स ने अपने मकान के अंदर से ये हवाई फायरिंग की थी उसने अपने आप को मकान के अंदर ही बन्द किया जिसके चलते घण्टो चौराहे में भारी पुलिस फोर्स का जमावड़ा लगा रहा।

शहर के पटेल नगर चौराहे में फायरिंग से दहशत फैलाने वाले आरोपी रमेश कुमार द्विवेदी निवासी पटेल नगर चौराहे का अपने ही भाई अवधेश कुमार द्विवेदी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और दोनों के बीच यह विवाद तब और भी गहरा गया है जब हाल ही में फायरिंग के आरोपी रमेश कुमार द्विवेदी ने सदर कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए यह बताया था कि अवधेश कुमार द्विवेदी,शैलेन्द्र कुमार, देवेंद्र,सिद्धार्थ शुक्ला,शिवम शुक्ला,अपने चार अज्ञात साथियों के साथ एक राय होकर अपने हाथों में लाइसेंसी असलहे लहराते हुए आए और उनके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी और पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उपरोक्त लोगों द्वारा उनके पास मौजूद ₹10000 तथा सोने की चैन भी लूट ली गई।वादी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ मारपीट लूट तथा बलवा का मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी थी लेकिन आज देर शाम इन मुकदमों के वादी रमेश कुमार द्विवेदी द्वारा ही हवाई फायरिंग कर दी गई।

