फतेहपुर:रुई की दुकान में लगी भयंकर आग..बाज़ार में अफरा-तफ़री का माहौल..!
शहर के एक मुख्य बाजार इलाक़े में स्थित एक रुई की दुकान में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:शनिवार दोपहर बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज पुल के नीचे स्थापित बाजार की एक दुकान में अचानक आग लगने से पूरे मार्केट क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है मौक़े पर आग बुझाने का काम किया जा रहा है।(Fatehpur news)
ये भी पढ़े-UPTET:कब होगी परीक्षा..इसको लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है..!
जानकारी के अनुसार हरिहरगंज बाज़ार स्थित रज्जन रुई वाले नाम की काफ़ी चर्चित दुकान है और इसी दुकान के बगल में उनकी एक रेडीमेड कपड़े की दुकान है।
बताया जा रहा है कि रुई की दुकान में रजाई बनने के लिए रुई की कुटाई का काम मशीन द्वारा किया जा रहा था तभी शार्ट सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लग लगी।और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान के अंदर मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं कुछ लोग इसे पूजा की धूमबत्ती से आग का कारण बता रहे हैं।