फतेहपुर:मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने किसान को कुचला..मौक़े पर ही मौत.!
On
बुधवार देर रात अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ओवरलोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर: ज़िले में ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से जारी है।प्रशासन की नाकामी का आलम यह है कि थाने,चौकियों के सामने से मोरंग से भरे हुए ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर दिन रात फर्राटा भरते हैं। पर पुलिस की नज़र इन वाहनों पर नहीं जाती है।ओवरलोडिंग की वजह से अब तो आए दिन किसी न किसी राह चलते इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

ताज़ा मामला असोथर थाना क्षेत्र के असोथर क़स्बे का है जहाँ बुधवार देर रात क़रीब 10 बजे एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर ने एक किसान कुचल दिया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अशोथर क़स्बे के झाल तिराहे के क़रीब मोरंग खदान से मोरंग भर वापस लौट रहे एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बन्ना (46) पुत्र ननकू निवासी बैरहड़ा मजरे असोथर को कुचल दिया जिससे उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Tags:
Related Posts
Latest News
01 Dec 2025 10:43:33
उन्नाव के पुरवा क्षेत्र में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां दुल्हन जयमाला के कुछ ही देर बाद सात...
