
फतेहपुर:पुलिस की सक्रियता ने बचा ली किशोरी की जान..हर तरफ़ हो रही थानाध्यक्ष के कार्य की चर्चा.!
On
किशनपुर थाना प्रभारी के एक नेक कार्य ने एक बार फ़िर से पुलिस का मित्र चेहरा सबके सामने ला दिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरी ख़बर।
फतेहपुर: आपने पुलिस की लापरवाही पूर्ण रैवये के किस्से तो अक्सर सुने या पढ़े होंगे लेक़िन हम आज आपको इसी पुलिस का एक दूसरा पहलू पढ़ाने जा रहें हैं।

मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरहा गाँव का है जहां बीती रात क़रीब 2 बजे रानी देवी पुत्री रामचंद्र ने घर वालों की डांट से छुब्ध होकर क़रीब 80 फ़िट गहरे कुएं में छलांग लगा दी।जब किशोरी ने छलांग लगा दी तो परिजनों ने किशनपुर थानाध्यक्ष कमलेश पाल व डायल 100 पर इसकी सूचना मोबाइल से दी।

Tags:
Related Posts
Latest News
09 Nov 2025 00:00:22
आज 9 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. सिंह और मकर राशि वालों...
