
फतेहपुर:पुलिस की सक्रियता ने बचा ली किशोरी की जान..हर तरफ़ हो रही थानाध्यक्ष के कार्य की चर्चा.!
किशनपुर थाना प्रभारी के एक नेक कार्य ने एक बार फ़िर से पुलिस का मित्र चेहरा सबके सामने ला दिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरी ख़बर।

फतेहपुर: आपने पुलिस की लापरवाही पूर्ण रैवये के किस्से तो अक्सर सुने या पढ़े होंगे लेक़िन हम आज आपको इसी पुलिस का एक दूसरा पहलू पढ़ाने जा रहें हैं।
यह भी पढ़े:फतेहपुर:हमलावरों ने की बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या..जाँच में जुटी पुलिस!
मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरहा गाँव का है जहां बीती रात क़रीब 2 बजे रानी देवी पुत्री रामचंद्र ने घर वालों की डांट से छुब्ध होकर क़रीब 80 फ़िट गहरे कुएं में छलांग लगा दी।जब किशोरी ने छलांग लगा दी तो परिजनों ने किशनपुर थानाध्यक्ष कमलेश पाल व डायल 100 पर इसकी सूचना मोबाइल से दी।
यह भी पढ़े:फतेहपुर:पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचे तीन शातिर बदमाश..दो हुए फ़रार.!
परिजनों की सूचना पर तत्तपरता के साथ मौक़े पर तुरंत अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ पहुंचे किशनपुर थाना अध्यक्ष कमलेश पाल औऱ पीआरवी ने गांव वालों की मदद से घण्टों चले सर्च ऑपरेशन के बाद किशोरी को बेहोशी की हालत में निकाला।इसके बाद थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने किशोरी की हालत को देखते हुए तुरन्त एम्बुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल भेजवाया।जहां अब किशोरी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।